नई दिल्ली-पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान और पूर्व कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजरुद्दीन ने कहा कि वे राजनीति में सक्रीय रहेंगे और कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारक बनकर काम करेंगे.हैदराबाद लोकसभा से मीम मुखिया असद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ने की खबरों पर उन्होंने कहाकि ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है.
बता दे कांग्रेस के कई नेताओ ने मोहम्मद अजरुद्दीन को ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ने का न्यौता दिया था जिसके बाद ऐसी खबरे थी कि वो लोकसभा चुनाव हैदराबाद से लड़ सकते है लेकिन अजरुद्दीन की सफाई के बाद ये कयास लगाये जा रहे है वो किसी और लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के अध्यक्ष जी विवेक पर तेलंगाना प्रीमियर लीग को बदलने का आरोप लगाया है.बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए अजहर ने कहा कि विवेक ने तेलंगाना प्रीमियर लीग को केवल 50 लाख रुपये में खरीदा जबकि तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों में कई करोड़ रुपये में बेच दिया गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि एचसीए चयनकर्ता एचसीए की विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों के चयन में भ्रष्ट रास्तों में शामिल हो रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया जा रहा है.गौरतलब है कि गाठ दिनों भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ गुस्सा ज़ाहिर किया था.एसोसिएशन ने उन्हें जनरल मीटिंग में शामिल होने के लिए एक घंटे से ज़्यादा इंतज़ार करवाया था.
